Related Topic: Whatsapp web, Whatsapp Web kya hai, Whatsapp Web kaise work Karta hai, What is Whatsapp Web, Computer/PC/Laptop me WhatsApp kaise chalaye, WhatsApp QR Code scan, Whatsapp hack hone se kaise Bache, WhatsApp ko kaise hack kare, apne favorite number par WhatsApp account kaise khole, Whatsapp waiting problem, Whatsapp ka data backup kaise leve.
Whatsapp Web क्या हैं?
Whatsapp Web - नमस्कार दोस्तों, जैसा की आज की पोस्ट में बताने वाले है की whatsapp web क्या है? पुरे world में सभी छोटे से लेकर बड़े लोग smartphone का उपयोग जरूर करते है। Present time में internet यानि online work का नाम इतना बढ़ गया है की लगभग सभी work ऑनलाइन माध्यम से ही पुरे किये जाते हैं।
जिसके पास android smartphone है तो उसके फ़ोन में व्हाट्सप्प जरूर होगा क्योंकि whatsapp india में सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं। Whatsapp एक social media platform है जो कुछ time पहले एक छोटे स्तर पर था लेकिन अब यह बहुत बड़ी कंपनी बन चूका है और लगभग सभी लोगो के फ़ोन में यह होता हैं।
Whatsapp Web Works
Whatsapp web एक प्रकार से whatsapp का ही दूसरा नाम है। Whatsapp Web दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे whatsapp+web इसमें इसका हिन्दी में सरल भाषा में "व्हाट्सप्प का ऑनलाइन तरीके से उपयोग करना" होता है।
जब हम कंप्यूटर/PC, या लैपटॉप पर ऑनलाइन काम कर रहे है और आप सोच रहे है की मैं अपना व्हाट्सप्प फ़ोन में न चलाकर अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर चलाऊ, उस स्थिति में आप जिस टेक्निक का use करेंगे उसको ही whatsapp web कहा जाता हैं।
PC/Computer/Laptop में Whatsapp Chalaye
Computer में WhatsApp चलाये | हैल्लो, दोस्तों जैसा की आपको पता है सभी का दिमाग एक जैसी सोच नहीं रखता है, जिसको इस पोस्ट की आवश्यकता है लेकिन क्या पता वह किस keywords से article को ढूंढने की कोशिश कर रहा होगा इसलिए कुछ कीवर्ड निचे दिए गए हैं।
Mobile se pc me whatsApp kaise chalaye?
PC me WhatsApp kaise chalaye Hindi me
PC WhatsApp download
Bina mobile pc me WhatsApp kaise open kare?
How to use mobile WhatsApp into PC
rule 1. अपने Mobile se PC me WhatsApp chalane के लिए सबसे पहले अपना android smartphone का WhatsApp account open करे और इसके बाद चित्र में बताये अनुसार साइडबार में three dot पर क्लिक करें।
three dot पर क्लिक करने के बाद कुछ options खुलकर आएंगे तो इसमें WhatsApp Web का भी मेन्यू दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करे।
rule 2 . इसके बाद आपके फ़ोन में QR CODE Scan करने का option दिखाई देगा तो इसको ऐसा ही रहने दे।
rule 3. PC me whatsapp chalane ke liye, इसके बाद यहाँ क्लिक करे पर क्लिक करे तो new whatsapp web नाम से विंडो ओपन होगी। इसके बाद इस विंडो में QR CODE दिखाई देगा तो इस CODE को mobile phone में जो scaning हो रही थी तो उससे scan करवाए।
इसके बाद आपका डिवाइस के साथ-साथ PC में भी WhatsApp का उपयोग कर सकेंगे।
PC में WhatsApp कैसे चलाये हिंदी में
Aapka Swal...... Hamara Jawab ConversionConversion EmoticonEmoticon